रतलाम: पुलिस ने आईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा कर रहे पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार,नगदी बरामद
रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम पुलिस ने वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपी के पास से करीब 36 हजार रूपये नगदी समेत मोबाईल और टीवी भी जब्त किये।
जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा, शराब के अपराधों पर अंकुश लगाये जाने तथा वर्तमान में चल रहे तकनीकी अपराध जैसे आईपीएल सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, व 1 माह का विशेष अभियान चलाया गया है ।
इसी तारतम्य मे आईपीएल सट्टे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र थाना प्रभारी नीरज सारवान द्वारा आरोपी दीपक पिता महेश निवासी काटजू नगर पर दबिश देकर आईपीएल का सट्टा कर करते हुए उपकरण आदि के साथ पकडा गया ।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी की काटजू नगर मे दीपक पिता महेश कुमार परयानी अपने पिता महेश पिता तुलजाराम परयानी के साथ अपने घर के पास वाली दुकान के पोर्च में कुर्सी लगा कर बैठे थे तथा अपने पास कई मोबाईल रखे था तथा जिस पर लगातार फोन आ रहे है जो आईपीएल का सट्टा कर रहे है ।
सूचना पर आरोपी पर दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथो मोबाइल से ऑनलाइन IPL का सट्टा करते पाया गया व दोनों आरोपीयो से सट्टा राशि, मोबाइल, TV, सेट टॉप बॉक्स व अन्य सट्टा सामाग्री जप्त की गई है । घटना पर दोनों आरोपीओ को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध थाना औ क्षेत्र रतलाम मे धारा 4(क) सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
ऐसे करता था सट्टा
पुलिस के अनुसार आरोपी बड़ी शातिराना तरीके से ग्राहको से पैसा नगद व ऑनलाइन जमा करवा कर ऑनलाइन ID ग्राहको को देता था जिसपर ग्राहक ऑनलाइन हार जीत का सट्टा लगाया करते है । आरोपी दीपक से सट्टे राशि के 36650 रुपये नगद, आरोपी महेश से सट्टा राशि नगद 30 हजार रुपये नगद,मोबाईल – 3,एलसीडी टीवी – 1, सेट टॉप बॉक्स -1 , रिमोट-1 आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया है ।