देश-विदेश

फास्ट डिलीवरी सर्विस शुरू, दस मिनट में आपके पास पहुंच जाएंगे स्मार्टफोन्स

अब यदि आपको कोई फोन ऑनलाइन ऑडर करना है तो वह केवल दस मिनट में आपके पास पहुंच जाएंगे। भारत में Swiggy Instamart ने अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। फिलहाल यह केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई है। जल्द ही अन्य शहरों में भी यह सर्विस शुरू हो जाएगा। इसके अलावा इस सर्विस के तहत यदि आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको चार हजार रुपये तक की छू​ट भी मिलेगी।


Swiggy Instamart ने भारत के कुछ शहरों में अपनी डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस इतनी तेज है कि आपको दस मिनट में घर बैठे स्मार्टफोन मिल जाएंगे। फिलहाल यह सर्विस केवल स्मार्टफोन्स के लिए ही शुरू की गई है। यह डिलीवरी प्लेटफार्म फिलहाल केवल स्मार्टफोन्स जैसे एप्पल, सेमसंग, वनप्लस तथा रेडमी जैसे ब्रांड के लिए शुरू की गई है। जल्द ही इस सर्विस का अन्य शहरों में भी विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा Instamart से डिलीवरी लेने वालों को छूट भी दी जा रही है।
Swiggy Instamart की तरफ से जारी बयान में कहा गया है यदि आपको iPhone 16e, Samsung Galaxy M35, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 4 Lite और Redmi 14C जैसे फोन चाहिएं और वह भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, बैगलोर, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकात्ता, हैदराबाद और पुणे में तो आपको हमारी डिलीवरी सर्विस चुननी पड़ेगी। इसमें आपको दस मिनट में घर बैठे यह डिलीवरी मिल जाएगी। इसके अलावा इस Instamart से छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा इस सर्विस पर मोटोरोला, ओपो, वीवो तथा रीयलमी जैसे ब्रांड भी उपलब्ध होंगे। फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की वैरायटी या ब्रांड की अलग-अलग जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही इस वेबसाइट पर यह ब्रांड भी अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध होंगे।


आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड पर छूट
Swiggy Instamart से यदि कोई भी स्मार्टफोन्स आप खरीदते हैं तो आपको पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इसके लिए आपको 11 हजार 499 रुपये से ज्यादा का मोबाइल फोन ऑर्डर करना पड़ेगा, यह छूट तभी मिल पाएगा। इसलिए आप इस प्लेटफार्म से चार हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं Blinkit और Zepto भी भारत के कई शहरों में इस प्रकार की डिलीवरी सर्विस दे रहा है। दोनों ब्रांडस ने अभी एप्पल के साथ मिलकर घर तक फोन पहुंचाने के लिए अपनी सर्विस शुरू कर दी है।


फोन के साथ कीबोर्ड की डिलीवरी भी
इसके अलावा Zepto ने भी अपनी फास्ट डिलीवरी शुरू करते हुए कहा है कि आप हमारी कंपनी से फोन के साथ-साथ कीबोर्ड तथा माउस की डिलीवरी भी पा सकते हैं। इसमें आपको वीवो के स्मार्टफोन्स और Asus कंपनी के कीबोर्ड्स और माउस मिलेंगी। वहीं Blinkit Samsung Galaxy S24 सीरीज, PlayStation 5 और सोने-चांदी के सिक्के की भी डिलीवरी कर रहा है।


ऑर्डर करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में ऐप को अपडेट करना होगा। उसके बाद ऐप में इन्स्टामार्ट के ऑप्शन पर क्लीक करें। ऐप के Gadgets आप्शन पर जाएं और अपने पसंदीदा स्मार्टफोन्स को देखें। जो भी स्मार्टफोन आपको पसंद आता है, उसे चुनें। इसके बाद आपको पैमेंट करनी होगी। आपकी पैमेंट करते ही दस मिनट में फोन आपके घर पहुंच जाएगा।

Back to top button