December 26, 2024

Farmer’s team/रतलाम कृषकों का दल राजस्थान भ्रमण पर:कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

farmar

तलाम,03 मार्च (इ खबरटुडे)।किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ योजनान्तर्गत राज्य के बाहर कृषक कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के 18 कृषकों के दल को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कृषक दल से कृषि की नवीन उन्नत तकनीक सीखकर आने एवं दूसरें कृषकों तक तकनीकी पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया एवं परियोजना ‘आत्मा’ निर्भयसिंह नगेश उपस्थित थे।

भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपपरियोजना संचालक ‘आत्मा’ केशवसिंह गोयल है। कृषक दल में समस्त विकासखण्ड से 3-3 कृषकों को सम्मिलित किया गया है।

कृषक दल बांसवाडा (राजस्थान) के कृषि विज्ञान केन्द्र, उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय एवं मशरुम इकाई, भीलवाडा के कृषि विज्ञान केन्द्र, अजमेर के मसाला बीजीय अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, जयपुर के राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान का अध्ययन भ्रमण कर कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन की नवीन उन्नत तकनीकी की जानकारी प्राप्त करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds