December 25, 2024

रतलाम / परिवारजनों से अंतिम संस्कार करवाया – दूसरे का काकानी ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

dead body

रतलाम, 07 नवंबर(इ ख़बर टुडे)। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती गोवर्धन की मृत्यु हो जाने पर मृतक गोवर्धन के परिवार सदस्य को ढूंढ कर अंतिम संस्कार के लिए निवेदन किया परंतु उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पश्चात जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा के माध्यम से घरवालों को केवल अंतिम संस्कार में खड़े रहने के लिए निवेदन किया बाकी सभी व्यवस्था समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा की जा रही है बताया। तब घरवालों ने आकर अंतिम संस्कार किया।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धन अनेक बार जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होता था और ठीक हो कर चला जाता था परंतु इस बार तबीयत ज्यादा खराब होने से इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

दूसरा प्रकरण
जिसका कोई नहीं उसका अंतिम संस्कार मित्रों के साथ मिलकर किया। समाजसेवी गोविंद काकानी को दीपक पिता प्यारेलाल विश्वकर्मा हाल मुकाम कालिका माता की मृत्यु हो जाने पर मित्रों द्वारा अंतिम संस्कार हेतु मदद मांगी। मृतक दीपक विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष का अंतिम संस्कार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त राशि से किया गया|।

समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति, पुलिस प्रशासन एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी गोविंद काकानी, मित्र हर्षित महावार, अक्षांश मिश्रा , विनोद खेर, ललित द्विवेदी, परमेश्वर पवार,बबलू जाधव द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds