False Report : झूठा निकला युवक पर जानलेवा हमले का मामला,कर्ज की किश्त से बचने के लिए खुद ही रची थी झूठी कहानी,पुलिस की जाँच में हुआ खुलासा
रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। छह दिन पहले के युवक पर चाकुओ से किये गए जानलेवा हमले की कहानी पुलिस की जाँच में झूठी साबित हुई। युवक ने वाहन के कर्जे की किश्त से बचने के लिए अज्ञात युवको द्वारा हमला किये जाने की झूठी कहानी बनाई थी। उसने खुद ही खुद को ब्लेड से घायल किया था। पुलिस अब युवक पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में कार्यवाही कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि खातीपुरा निवासी फरियादी शोएब उर्फ आफताब पिता अंसार अली ने विगत 20 मार्च को थाना स्टेशन रोड पर पहुंचकर रिपोर्ट कराइ थी कि आफताब उर्फ शोएब जब मध्य रात्री मे रात करीबन 12.30 बजे उसकी मौसी के लड़के शाहरूख के साथ हाशमी होटल से अरिहंत परिसर तरफ जाने वाले कच्चे रोड़ से मोटर साईकिल से जा रहा था तभी उसे खाली प्लाट के पास चार अज्ञात लोगो ने रोक कर बुलाया ओर नंगी गालिया देकर जान से मारने की नियत से चाकु से दाहिने तरफ पेट मे चाकु मारा था। शोएब के चिल्लाने पर चारो अज्ञात आरोपी वहाँ से भाग गये थे। घायल शोएब को उसका मौसेरा भाई शाहरूख मोटरसाईकिल पर बैठाकर सिविल हास्पीटल रतलाम ले गया।
शोएब की रिपोर्ट पर जब अज्ञात आरोपियो की तलाश के लिए थाने से टीम गठित कर जाँच शुरू की गई तो अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना करने के संबंध में कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले। विवेचना के दौरान घटना के चश्मदीद साक्षी शाहरुख पिता अब्दुल मजिद निवासी शेरानीपुरा से जब पुलिस ने विस्तृत पुछताछ की उसने बताया कि फरीयादी शोएब उर्फ आफताब ने नईम उर्फ बबलु पिता अनिस खोकर से एक पिकअप क्रय की थी। जिसकी फाईनेंस की 05 किश्ते शोएब ने जमा नही करवाई थी। इस पर नईम द्वारा उससे पिकअप की फाईनेंस की राशि जमा करने के संबंध में बात करने एवं इसी संबंध में शोएब द्वारा नईम को एग्रीमेंट लिखकर दिया गया था।
शोएब उर्फ आफताब ने नईम से ली गई पिकअप के रुपये जमा करने से बचना चाहता था। इसी चक्कर में उसने शाहरुख के सामने घटनास्थल पर स्वयं को ब्लेड से पेट पर चोट पहुँचाई थी। शोएब ने शाहरुख को घटना के समय ही बता दिया गया था कि उससे कोई भी पुछे तो कहना कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने आकर रास्ता रोककर चाकु मारा है। विवेचना के दौरान शाहरुख के बयान एवं मेडीकल रिपोर्ट आदि से शोएब उर्फ आफताब द्वारा झूठी कहानी गढ़कर रुपये देने से बचने के लिये झूठी रिपोर्ट लिखाया जाना पाया गया है। उक्त प्रकरण में पृथक से झूठी साक्ष्य प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय भूमिका
मामले का खुलासा करने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक, उनि. आनंद बागवान, उनि अमित शर्मा सायबर सेल प्रभारी, उनि. इरफान खान, प्र.आर. 344 मनीष यादव, प्र.आर. 577 मनोज पांडेय, आर. 374 हर्षल शर्मा, आर. 217 पवन मेहता, आर. 902 विशाल सेन ,आऱ. 139 राजेश परिहार, आर. 15 अभिषेक पाठक, आर. 766 राहुल मारु आर. हिम्मत सिंह तैनात सायबर सेल, विपुल भावसार, आर मयंक व्यास रेडियो शाख से उनि राजा तिवारी, आर लाखन धबाई, आर पारस की सराहनीय भूमिका रही।