December 24, 2024

Fake News अफ़वाह से सावधान :प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना PMUY के तहत मिल रहा लोन, प्रोसेसिंग फीस 3200 रु.,

pradhan_mantri_ujjwala_yojana_pmuy

नई दिल्ली ,17 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। झूटी खबरों के झांसे में आकर धोखाधड़ी का शिकार होने वालो के लिए प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना को लेकर एक जरूरी खबर है। केंद्र सरकार की इस अहम योजना के तहत निर्धन वर्ग को प्रति परिवार निशुल्‍क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराए जाते हैं। लॉकडाउन के समय और बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत तीन निशुल्‍क सिलेंडर दिए जाने की सौगात दी थी। हालांकि यह सुविधा 30 सितंबर से बंद है लेकिन उज्‍जवल योजना अभी जारी है। अब इसे लेकर एक ताजा खबर है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर इस आशय की खबर चल रही है कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के समकक्ष प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला वित्‍त योजना चलाई जा रही है। इस योजना में लोगों को लोन दिया जा रहा है और प्रोसेसिंग फीस के रूप में आवेदकों को 3200 रुपए चुकाना होंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह एक Fake News झूठी खबर है। सरकार ने इस खबर का खंडन किया है और इसे फेक न्‍यूज बताते हुए इसमें किए गए दावों को सिरे से खारिज किया है।

प्रेस इंफार्मेशन ब्‍यूरो PIB की फैक्‍ट चेक विंग PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह सूचना जनहित में जारी की है ताकि लोग इस गलत खबर को सच मानकर जालसाजों के झांसे में ना आएं। इसी प्रकार एक और झूठी खबर चल रही है कि “पीएम पेंशन योजना” के तहत लोगों की पात्रता कंफर्म हो गई है और इसके लिए संबंधित व्‍यक्ति को 70 हजार रुपए मिलेंगे। यह SMS मोबाइल पर आ रहा है। #PIB Fact Check ने इसे भी निराधार बताते हुए स्‍पष्‍ट किया है कि यह पूरी तरह से एक फेक मैसेज है और केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds