January 27, 2025

Facebook live : स्व.केलकर की श्रद्धांजलि सभा का भोपाल में आयोजन, फेसबुक पर शाम सात बजे होगा लाइव प्रसारण

pklive

भोपाल,05 नवंबर (इ खबरटुडे)। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रा.स्व.संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे स्व.प्रभाकर केलकर की श्रद्धांजलि सभा 5 नवंबर गुरुवार शाम को आयोजित की गई है। श्रद्धांजलि सभा में संघ और भारतीय किसान संघ के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस श्रद्धांजलि सभा का लाइव प्रसारण शाम सात बजे फेसबुक पर किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल के मानस भवन मे आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित रहेॢे,जबकि ध्यान योगी उत्तम स्वामी विशेष अतिथी होंगे। सभा की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएन बसवेगौडा करेंगे। आरएसएस के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी सभा के मुख्यवक्ता होंगे,जबकि भाकिसं के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया भी इस सभा में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा का लाइव प्रसारण फेसबुक पर शाम सात बजे किया जाएगा। लाइव प्रसारण भारतीय किसान संघ और विश्व संवाद केन्द्र के फेसुबक पेज की लिंक https://www.facebook.com/VskMadhyapradesh/ एवं https://www.facebook.com/BhartiyaKisanSanghOfficial/ के द्वारा देखा जा सकेगा।

You may have missed