December 25, 2024

Blast in mosque/ कुंदुज की शिया मस्जिद में धमाका, 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

blast in mosque

उत्तरी कुंदुज,08 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है। समाचार एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक इस विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गये है और करीब 100 लोग घायल हुए हैं।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में हुआ, जब स्थानीय लोग शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में शामिल हुए थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से आइएसआइएल (Islamic State of Iraq and the LevantISIL) से जुड़े आतंकवादियों के हमले बढ़ गए हैं। आतंकवादी हमलों में वृद्धि ने दोनों समूहों के बीच व्यापक संघर्ष की संभावना को बढ़ा दिया है।

पहले भी हुआ था हमला
करीब पांच दिन पहले काबुल की एक मस्जिद के गेट पर बम धमाका हुआ था, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के (ISIS-K) यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने ली थी। ये वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान शाखा है, जिसका निशाना तालिबान रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds