Bomb Blast : पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 30 लोगों की मौत, 50 घायल
पेशावर,04मार्च (इ खबर टुडे)। पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। जियो न्यूज के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है और यह एक आत्मघाती हमला था। हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है।
बचाव दल घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जा रहे हैं, जबकि निवासी और आस-पड़ोस के लोग भी घायलों को उनकी मोटरसाइकिल और कारों पर ले जाने में मदद कर रहे हैं। जियो न्यूज ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत गंभीर है। जिस समय हमला हुआ , उस दौरान मस्जिद की पहली और दूसरी मंजिल पर लोग बड़ी संख्या में नमाज अदा कर रहे थे।
पीएम इमरान खान ने निंदा की
प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के प्रयासों का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है। पेशावर के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी विस्फोट की निंदा की और पेशावर के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने बचावकर्मियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया और प्रांतीय कैबिनेट के सदस्यों को अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया।