December 28, 2024

भाजपा को जन-जन में करे विस्तारित – विधायक चेतन्य काश्यप

1

बूथ विस्तारक अभियान-2 की बैठक संपन्न

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान-2 को लेकर रतलाम के मुखर्जी मण्डल में शक्ति केन्द्र क्र. 9 की बैठक नारायणी पैलेस में विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजित हुई। इसे संबोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता बहुत महत्वपूर्ण है। बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत सभी कार्यकर्ता जन-जन तक जाए और भाजपा का विस्तार करे। आमजन को भाजपा द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यो से अवगत कराए, जिससे वे पार्टी के प्रति समर्पित हो।

विधायक श्री काश्यप ने बैठक में कार्यकर्ताओं से विधानसभा एंव लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दिए गए 51 प्रतिशत मत प्राप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने रतलाम शहर में भाजपा शासनकाल के दौरान हुए चौतरफा विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आमजन तक पहूँचाने पर बल दिया। श्री काश्यप ने कार्यकर्ताओं से शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाने का आह्वान किया। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निमिष व्यास, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह देवड़ा, क्षेत्रीय पार्षद निशा पवन सोमानी मंचासीन रही। श्री काश्यप ने बूथ अध्यक्ष का संगठन एप के माध्यम से सत्यापन भी किया। इस दौरान शक्ति केन्द्र के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चन्द्रशेखर आजाद मण्डल की बैठक में भाजपा को मजबूत करने का आह्वान
बूथ विस्तारक अभियान को लेकर पैलेस रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के चन्द्रशेखर आजाद मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी एंव जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसमें श्री कोठारी ने ‘‘बूथ जीता-चुनाव जीता’’ के सूत्र पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, मण्डल महामंत्री नारू भाई डामर, अशोक धाकड़, शक्ति केन्द्र संयोजक अमित आंजना, सुरेश गुर्जर, गोपाल, विकास पारगी, प्रदीप व्यास, प्रवीण सिंह आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds