November 25, 2024

रात में खत्म हुई ऑक्सीजन:कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत, हंगामा होते ही पुलिस पहुंची और प्राण वायु की व्यवस्था कराई

जबलपुर,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी से गैलेक्सी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है। मरीजों की असमय मौत से आक्रोशित स्वजन में अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा बल सहित मौके पर पहुंचे और स्वजन को समझाइश देकर शांत कराया।

इस दौरान पुलिस ने ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जिसके बाद भर्ती अन्य मरीजों की जान बचाई जा सकी। हैरानी की बात यह है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का बैकअप भी नहीं मिला जिससे तय माना जा रहा है कि पुलिस समय रहते ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है न कराती जो कई मरीजों की जान पर खतरा मंडरा चुका था।

65 मरीज थे भर्ती: बताया जाता है कि गैलेक्सी हॉस्पिटल में घटना की रात कोरोनावायरस से संक्रमित वह संदिग्ध 65 मरीजों का उपचार किया जा रहा था। रात में ऑक्सीजन की कमी होने से 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर स्वजन का आक्रोश शुक्रवार सुबह भी देखा गया। जिन्हें समझाइश देने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जद्दोजहद करते रहे।

You may have missed