November 23, 2024

रतलाम / पटाखा दुकानों की जांच के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दीपावली पर्व रतलाम शहर में लगाई गई स्थापित पटाखों की दुकानों के वैध लायसेंस में उल्लेखित शर्तों का पालन कराए जाने, जनसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में नियमानुसार पटाखों की दुकानों की जांच करने एवं जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी संबंधित पुलिस थाना की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

जिन कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतलाम शहर श्रीमती अनिता चोकोटिया पुलिस थाना दीनदयाल नगर अन्तर्गत आने वाली सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतलाम ग्रामीण गोपाल सोनी पुलिस थाना स्टेशन रोड अन्तर्गत आने वाली सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी शहर कुलभूषण शर्मा पुलिस थाना माणकचौक अन्तर्गत आने वाली सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी शहर मनोज चौहान द्वारा पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में अवैध पटाखों (विस्फोटक सामग्री) का भण्डारण, विक्रय करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed