Excise Tender आबकारी टेण्डर के दूसरे चरण में पांच समूह स्वीकृत,29 में से 11 समूहों के लिए 31 मई को होगी नीलामी
रतलाम,28 मई (इ खबरटुडे)। आबकारी ठेकों की नीलामी के दूसरे चरण में शुक्रवार को पांच समूहों की नीलामी प्रक्रिया को स्वीकृत किया गया। पहले चरण में 11 समूहों की नीलामी संपन्न हो गई थी। इस तरह अब जिले के 29 समूहों में से कुल 11 समूहों की नीलामी प्रक्रिया बाकी रह गई है। ये प्रक्रिया 31 मई को संपन्न की जाएगी। शुक्रवार को हुई नीलामी में भी शासन को गत वर्ष की अपेक्षा अधिक राशि प्राप्त होगी।
सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को जिले के बडायला माता जी,बडावदा,रिंगनोद,मण्डावल और लूनी समूहों की नीलामी संपन्न हुई। दूसरे चरण में वैसे तो कुल 9 समूहों के लिए दस आनलाइन आफर प्राप्त हुए थे,लेकिन इनमें से स्टेशन रोड रतलाम,नीमचौक जावरा,ढोढर और रावटी समूहों के लिए प्राप्त आफर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से कम आने के कारण इन्हे होल्ड पर रखा गया है। इस तरह कुल 18 समूहों की नीलामी हो चुकी है और शेष बचे 11 समूहों की आनलाइन नीलामी अब 31 मई को की जाएगी। अब तक नीलाम हुए समूहों की नीलामी से शासन को पिछले वर्ष की तुलना में 21 करोड 28 लाख 26 हजार रु. अधिक प्राप्त होंगे। पिछले वर्ष शासन को इन ठेकों से जहां 101 करोड 16 लाख रु. का राजस्व प्राप्त हुआ था,वहीं आगामी वर्ष में शासन को 122 करोड 45 लाख रु. से अधिक राजस्व प्राप्त होगा। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।