Movie prime

Illegal liquor : आबकारी विभाग ने 30 लीटर अवैध मदिरा तथा 1400 किलोग्राम महुआ लहान किया जप्त

 
Illegal liquor : आबकारी विभाग ने 30 लीटर अवैध मदिरा तथा 1400 किलोग्राम महुआ लहान किया जप्त

रतलाम, 28 अप्रैल(इ खबर टुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ढोढर से आबकारी अमले ने कार्रवाई करते हुए सायरा पति राजेश के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, पिपलिया जोधा में मीनाक्षी पति बाबूलाल से 5 लीटर मदिरा, शारदा पति नारायण से 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, डेरा बस्ती के निकट झाड़ियों में तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 14 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया जाकर प्रकरण बनाए गए। इसी प्रकार ग्राम ताराखेड़ी में गुड्डी पति जुझार से 2 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इस प्रकार की कार्रवाइयों में कुल 7 प्रकरण आबकारी वृत्त जावरा द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई मदिरा तथा लहान का अनुमानित मूल्य 66 हजार रुपए है।

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री एम.एल. मांडरे, सहायक अधिकारी एन.आर. वास्कले तथा विजय मेडा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह चौहान, चेतन वेद, के.के. पडेरिया, अविनाश भूरिया, मीनाक्षी रेवाले, संतोष मंडलोई, ओमप्रकाश सांवरिया, भगवती सोलंकी, रामचरण पवार, भावना आदि का सराहनीय योगदान रहा।