October 12, 2024

Excise E Tender : नहीं हुआ आबकारी ठेकों का नवीनीकरण, नए सिरे से इ-टेण्डर आंमत्रित,10 मार्च को होगा मदिरा दुकानों का फैसला

रतलाम,7 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के आबकारी ठेकों का नवीनीकरण नहीं हो सका। नई आबकारी नीति के लिहाज से 70 प्रतिशत से अधिक नवीनीकरण के प्रस्ताव प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अब नए ठेकों के लिए ठेकेदारों से आनलाइन टेण्डर आमंत्रित किए गए है। 10 मार्च को दोपहर दो बजे के बाद यह तय हो सकेगा कि नए ठेके किसको मिलेंगे?

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में लागू की गई नई आबकारी नीति के चलते आबकारी विभाग ने जिले के 29 मदिरा दुकान समूहों के ठेकेदारों से नवीनीकरण के प्रस्ताव आमंत्रित किए थे। जिले के 29 मदिरा दुकान समूहों में से तेरह समूहों के ठेकेदारों ने नवीनीकरण के प्रस्ताव दिए थे और शेष सौलह समूहों के लिए किए गए आवेदनों का लाटरी से चयन किया जाना था। इसके लिए अंतिम तिथी 4 मार्च निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथी 4 मार्च तक जो प्रस्ताव प्राप्त हुए वे कुल ठेकों के 70 प्रतिशत से कम थे। जबकि नई आबकारी नीति में प्रावधान है कि 70 प्रतिशत या इससे अधिक प्रस्ताव प्राप्त होने पर ही नवीनीकरण किया जाएगा अन्यथा ठेकों की नए सिरे से आनलाईन नीलामी की जाएगी।

नई आबकारी नीति के प्रावधानो ं के चलते अब जिले के कुल 29 मदिरा दुकान समूहों की आनलाइन नीलामी के लिए नया कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार,इ टेण्डर आफर सबमिट करने का अंतिम समय 10 मार्च को दोपहर 1.00 बजे तक का रखा गया है। ये आनलाइन टेण्डर प्रदेश भर से आमंत्रित किए गए है। टेण्डर खोले जाने की प्रक्रिया 10 मार्च को दोपहर 2.00 बजे से प्रारंभ होगी। 10 मार्च को दोपहर 2.00 बजे के बाद यह तय हो सकेगा कि जिले के 29 मदिरा दुकान समूहों का संचालन कौन करेगा?

सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि नवीनीकरण की प्रक्रिया के दौरान 13 मदिरा दुकान समूहों के लिए नवीनीकरण के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे और कई आवेदकों ने लाटरी से चयन की प्रक्रिया में भी हिस्सेदारी की थी। ठेकेदारों की रुचि को देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि 29 मदिरा दुकान समूहों के लिए कई ठेकेदार इ टेण्डर प्रक्रिया में भाग लेंगे। श्रीमती श्रीवास्तव के मुताबिक इ टेण्डर प्रक्रिया प्रदेश भर के इच्छुक व्यवसाईयों के लिए खुली है इसलिए बडी संख्या में ठेकेदारों के शामिल होने की उम्मीद है।

You may have missed