awareness of vaccination/कोरोना से बचाव में एक्स एनसीसी केडेट्स नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कर रही टीकाकरण के लिए जागरूक
Movie prime

awareness of vaccination/कोरोना से बचाव में एक्स एनसीसी केडेट्स नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कर रही टीकाकरण के लिए जागरूक

 

रतलाम,25 जून (इ खबर टुडे)। कोरोना एक ऐसी भयंकर महामारी है जिसने बच्चे तो बच्चे पर बड़े लोग भी घर से निकलने में डर रहे हैं ऐसे में सैलाना की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक्स एनसीसी कैडेट प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रही है।

सैलाना ,बोदीना, करिया, अड़वानीया में आम जनता को समझाना कि वे हमेशा मास्क लगाए ,सेनेटाइजर का उपयोग करें, 2 गज की दूरी बनाकर रखें एवं जरूरी हो तो ही घर से निकले।

सैलाना मैं प्रशासन के साथ पैदल मार्च करते हुए हर चौराहे पर अपनी पूरी सुरक्षा के साथ सेवाएं दे रही है, साथ ही टीकाकरण के इस महा अभियान मैं भी हर टीकाकरण केंद्र पर पूरी सुरक्षा,उत्साह एवं जोश के साथ अपनी सेवाएं दे रही है।

यह सभी छात्राएं आपस में मिलजुल कर एक टीम भावना के साथ कार्य कर रही है तथा इन्होंने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया। इस नुक्कड़ नाटक पर सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप ₹1000 की राशि दी गई ।

उनके इस समाज सेवा एवं सहयोग के कार्य पर पूरे विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी में कहा कि "एनसीसी एक्स कैडेट्स द्वारा टीकाकरण महा अभियान एवं कोरोना महामारी कि इस विकट परिस्थिति में योगदान यह दर्शाता है कि एनसीसी लेने से छात्राएं आत्मनिर्भर व आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो जाती है अतः व्यावहारिक पक्ष में उनका यह कार्य दूसरी छात्राओं के लिए प्रेरणास्पद है।"

विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता का कहना है कि "कोरोना जेसी भयानक महामारी में सैलाना की बेटियां एवं मेरी एक्स एनसीसी कैडेट का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।

इस अवसर पर एनसीसी एक्स कैडेट्स कोमल शर्मा ,प्रियांशी परमार, संजना पांचाल, कुसुम कसेरा, प्रांजल पांचाल, दीया कसेरा, किरण ग्वाले, सोनाली ग्वाले, प्रज्ञा पांचाल, वैदेही बैरागी,आरती गहलोत समेत कई लोग मौजूद थे।