October 11, 2024

हर वर्ग, हर व्यवसायी ने किया भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का सम्मान, जनसंपर्क में पार्षद प्रत्याशी के साथ जगह-जगह हो रहा भव्य स्वागत-सत्कार

रतलाम,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और वार्डों में पार्षद प्रत्याशी का जनसंपर्क लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को महापौर प्रत्याशी श्री पटेल ने वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद प्रत्याशी मनीषा शर्मा के साथ जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद लिया। इस दौरान चाय की होटल से लेकर किराना, पान दुकान, गैरेज सहित हर वर्ग और हर व्यवसायी का आशीर्वाद दोनों प्रत्याशी को मिला। जनता द्वारा दिए गए प्यार और आशीर्वाद को देख महापौर प्रत्याशी श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि वे हर वर्ग की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

श्री पटेल ने कहा आमजन का स्वागत और सम्मान बेकार नहीं जाएगा। हर वर्ग और हर क्षेत्र का भरपूर विकास किया जाएगा। मेरी कोशिश यहीं रहेगी कि कोई भी मेरे कार्य से निराश न हो। जनसंपर्क के दौरान पटेल एक चाय की होटल पर पहुंचे तो होटल संचालक ने उन्हे चाय पिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री पटेल ने होटल व्यवसायी से उसके क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि जिस विश्वास से चाय पिलाकर मेरा स्वागत किया है, उस विश्वास को ये प्रहलाद टूटने नहीं देगा।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क – कस्तूरबा नगर सुमंगल गार्डन के पास से शुरू हुआ जनसंपर्क मुख्य मार्ग से होकर गली नंबर 8 से होकर एमबी नगर, प्रकाशजी बंसीवाल के घर से गली नंबर 6 महेश शर्मा जी, शिव हनुमान मंदिर से जैन मंदिर चौराहा, जगदाले जी की गली से सेंट्ल प्लाजा से रोटरी गार्डन के पास से अनोखीलाल जी दुबे के घर से मुख्य मार्ग बसंत विहार से मुख्य मार्ग होते हुए धीरज प्रजापत के घर पर समापन हुआ।

ये रहे मौजूद – जनसंपर्क में जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेंद्रसिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिता कटारिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, प्रहलाद राठौर, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, प्रकाश बंसीवाल, अभय जैन, महेंद्र शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, सारिका दीक्षित, राजश्री राठौर, मनीषा सांकला, अर्चना मीणा, विवेक शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रविवार को इन क्षेत्रों में जनसंपर्क – वार्ड 14 में प्रातः 9 बजे ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में एकत्रीकरण। ईडब्ल्यूएस कॉलोनी से शाह नर्सिंग होम, सरस्वती शिशु मंदिर, माहेश्वरी हॉस्पिटल, पानी की टंकी, महिला एवं बाल विकास विभाग वाली सड़क, जैन मंदिर, आमलिया भेरू पर जनसंपर्क होगा। पश्चात वार्ड 33 में सैलाना बस स्टैंड से शहर सराय, जीपीओ रोड, राजपूत बोर्डिंग, शास्त्री नगर, राममेंशन की गली, पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी, राजबाई की जीन होकर पूर्व महापौर शैलेंद्र जी डागा के घर पर समापन होगा।

वहीं सायं 4 बजे से वार्ड 8 में सज्जन विहार, संत मीरा स्कूल के गेट के सामने लक्ष्मीनारायण जी धारवा के यहां से प्रारंभ होकर महेश नगर, कोमल नगर, हनुमान मंदिर से गणेश नगर मेन रोड से पार्टी कार्यालय, राधा कृष्ण मंदिर, भवानी नगर, शिव शक्ति नगर, नयागांव चौराहे से मेन रोड, पूर्व पार्षद हीरालाल जी मोबई वाली गली से मेहरबान सिंह जी के निवास पर समापन होगा।

You may have missed