जिले में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंताजनक :आज भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रतलाम,16 मार्च (इ खबर टुडे )। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा। प्रदेश में बीते 24 घंटो में आये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच मंगलवार को रतलाम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है।
प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार आज रतलाम के चोमूखी पुल ,दीनदयाल नगर ,वरदान नगर ,कस्तूरबा नगर ,रेल नगर, हनुमान मंदिर के पास देवरा देवनारायण ,मंगल मूर्ति, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, फ्रीगंज,गुलमोहर कॉलोनी ,शहर सराय ,राजपूत बोर्डिंग कंपाउंड, सज्जन मिल के पास, सिलावटों का वास ,तोप खाना रोड ,शास्त्री नगर ,सांवरिया रुंडी ,बजाज खाना ,जावरा ग्राम खारी क्षेत्र मिलाकर करीब 29 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव मिले है।