January 23, 2025

रतलाम / कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नामांकन करवाए

CM_Rize

रतलाम,09 फरवरी(इ खबर टुडे)। कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी के लिए ई दक्ष केंद्र रतलाम में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक अपना नामांकन करा सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि 45 घंटे की रहेगी, प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रूपए प्रति आवेदक रहेगा।

इच्छुक आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से जिला ई गवर्नेंस सोसायटी रतलाम के नाम से एक हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई दक्ष केंद्र रतलाम में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन ने विभिन्न शासकीय पदों के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य किया है जिसके लिए ई दक्ष केंद्र रतलाम में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें केंद्र पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आईटी कौशल एवं टाइपिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी बेच के लिए सीमित स्थान पर पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। आवेदकों का नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदक ई दक्ष केंद्र जनपद पंचायत भवन पुराना कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम से संपर्क कर सकते हैं जहां का फोन नंबर 74158 32833 तथा 9425 916802 है।

You may have missed