December 26, 2024

Encroachment removed : कस्तुरबा नगर गली नम्बर 7 से हटाया अतिक्रमण, पुलिस व प्रशासन का अमला रहा मौजूद

0c13b815-2c15-496c-a9b4-68f5e7f4f723

रतलाम,16फरवरी(इ खबर टुडे)। कस्तुरबा नगर गली नम्बर 7 की सड़क के दोनो ओर क्षेत्रिय रहवासियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम, राजेष शुक्ला, सीएसपी हेमन्त चौहान के निर्देषन में जेसीबी, डम्पर, ट्रेक्टर, गैंग के द्वारा हटाया गया।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि कस्तुरबा नगर गली नम्बर 7 की सड़क जिसकी चौड़ाई 60 फीट थी क्षेत्रिय रहवासियों द्वारा सड़क के दोनो ओर से अतिक्रमण कर सड़क की चौड़ाई को 22 फीट तक सीमित कर दिया था। माननीय उच्च न्यायालय उचित कार्यवाही के निर्देष प्राप्त होने पर नगर निगम 15 दिवस पूर्व चूने की लाईन डालकर क्षेत्रय रहवासियों को अपने अतिक्रमण स्वंय हटाने के निर्देष दिये गये थे।

15 फरवरी तक 70 से 80 प्रतिषत नागरिकों द्वारा अपने अतिक्रमण स्वंय हटा लिये गये थे शेष अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु जिला, पुलिस व नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुरेश चन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित पुलिस व नगर निगम प्रशासन का अमला उपस्थित था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds