Encroachment removed : जी डी अंकलेसरिया बिल्डिंग सहित चार स्थानों से अतिक्रमण हटाया
रतलाम,25फरवरी(इ खबर टुडे)। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने 25 फरवरी को माणक चौक क्षेत्र में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार अतिक्रमण हटाने की मुहिम प्रारंभ करते हुए महालक्ष्मी मंदिर से गणेष देवरी तक 40 दुकानों के सामने बने ओटले, टीन षेड को हटाया गया व दुकानों के बाहर रखे समान को हटाते हुए 10 ठेलागाडि़यों को भी हटाया।
इसके अलावा डाट की पुल से डीआरएम ऑफिस तक होटल व दुकानदारों द्वारा सड़क व फुटपाथ पर रखी सामग्री को हटाते हुए दो बत्ती क्षेत्र में जी.डी. अंकलेसरिया द्वारा भवन निर्माण सामग्री व मलबे को जब्त किया गया। इसके अलावा प्रताप नगर ब्रीज से ठेलागाड़ी को जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री राजेन्द्र मिश्रा के निर्देषन में की गई इस अवसर पर नगर निगम इंजीनियर व पुलिस प्रषासन उपस्थित था।
16 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटा
कलेक्टर एवं निगम प्रशासन कुमार पुरूशोत्तम के निर्देशानुसार वार्डो में स्वच्छता पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डो में प्रातः 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चेक किया गया जिसके तहत प्रातः 11 व दोपहर में 8 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार एक व आधे दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। ऐसे सफाई मित्र जो कि प्रातः की शिफ्ट में उपस्थित रहते हैं व दोपहर की शिफ्ट में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर संबंधित का पुरे दिवस का वेतन काटा जायेगा।
25 फरवरी शुक्रवार को वार्डो में सफाई मित्रों की उपस्थिति के दौरान प्रातः झोन क्रमांक 1 में निलेष-महेष, शांतिलाल-बाबुलाल, महेश-पंचम, कमल-दुलीचन्द, बरखा पति सुरेश, झोन क्रमांक 2 में महेन्द्र-नेहरू, षकुन्तलाबाई पति अर्जून, झोन क्रमांक 3 मंे धर्मेन्द्र-रामचन्द्र, रीनाबाई पति दिनश, झोन क्रमांक 4 में भारत-रामलाल, दोपहर की उपस्थिति के दौरान झोन क्रमांक 1 में मोहन-मांगीलाल, झोन क्रमांक 2 में सरवन-प्रकाष, उशाबाई पति अशोक, झोन क्रमांक 3 में धर्मेन्द्र-रामचन्द्र, रीनाबाई पति दिनेष, झोन क्रमांक 4 में बबीताबाई पति विक्रम इस तरह 16 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।