Encroachment Complaint : त्रिपोलिया गेट इलाके में हो रहा है शासकीय भूमि पर अतिक्रमण,नियम विरुद्ध बना कामर्शियल काम्प्लेक्स,कलेक्टर को शिकायत
रतलाम,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमण और नियम विरुद्ध निर्माणों के खिलाफ की जा रही कठोर कार्यवाही को देखकर अब आम लोग भी ऐसे मामलों की शिकायतें करने के लिए आगे आने लगे है। शहर के त्रिपोलिया गेट इलाके में शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण और नियम विरुद्ध बनाए गए कामर्शियल काम्प्लेक्स की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर को की गई है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को जनसुनवाई में की गई शिकायत में कहा गया है कि त्रिपोलिया गेट से निकलते ही गेट से लगी बहुमूल्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त भूमि पर अवैध तरीके से एक गोदाम का निर्माण किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि शासकीय आयुर्वेदिक कालेज के समीप जगदीश पहलवान नामक व्यक्ति ने अपनी निजी आïवासीय भूमि पर नियमों को ताक पर रखते हुए चार मंजिला कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया है। इस काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए ना तो नगर एवं ग्र्राम निवेश विभाग (टीएण्डसीपी) से अनुमति प्राप्त की गई है और ना ही नगर निगम से अनुमति ली गई है। इस काम्प्लेक्स के निर्माण में एमओएस भी नहीं छोडा गया है। इतना ही नहीं काम्प्लेक्स के मालिक ने दुकानें तो बेच दी है,लेकिन इन दुकानों के आगे शासकीय भूमि पर गुमटिया लगा कर अतिक्रमण भी कर लिया गया है।
शिकायत कर्ता ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वे इन अनियमितताओं की जांच करवा कर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश प्रदान करें,जिससे कि नियम विरुद्ध कार्य करने वालों को सबक मिल सके।