January 23, 2025

Encounter : बैंक लॉकर काटने वाला एक ओर आरोपी का गाजीपुर में एनकाउंटर

encounter

लखनऊ,24दिसंबर(इ खबर टुडे)। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को तोड़कर लूट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और एनकाउंटर में दूसरे बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 25 हजार के इनाम बदमाश सन्नीदयाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई को गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर अंजाम दिया है।

इससे पहले पुलिस लखनऊ में एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। बदमाश के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चोरी की गई चांदी बरामद की गई है।

गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगा। जिसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा पहले से ही बिहार बॉर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी गई।

बदमाश ने पुलिस पर किया फायर
सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर दी गई। आगे भागने का रास्ता न होने पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

You may have missed