April 29, 2024

व्यापारी का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़-तीनों आरोपी गिरफ्तार,व्यापारी को पुलिस ने सुरक्षित मुक्त करवाया

उज्जैन 30जूलाई(इ खबर टुडे)।जिले के नागदा से कपड़ा व्यापारी दिलीप (सावंत) पोरवाल का अपहरण कर ले जा रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है।व्यापारी का मंदिर से लौटते समय अपहरण किया गया था।

बदमाशों ने परिजनों को फोन कर 10 लाख की फिरौती की मांग की थी।पुलिस ने मोबाईल ट्रेक कर बदमाशों की घेराबंदी की।दोनों पक्षों के बीच 07राउंड फायर हुए लेकिन गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ।भागने में 02 बदमाश घायल हुए हैं।

शनिवार सुबह रोज की तरह कपड़ा व्यापारी दिलीप शनिवार को रेलवे कालोनी के मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पूर्व से रेकी कर व्यापारी का इंतजार कर रहे बदमाशों ने ईको वाहन में उन्हें अपहरण कर लिया और ले गए। व्यापारी का मोबाईल बंद कर दिया गया। व्यापारी को खाचरौद ग्रामीण क्षेत्र में ले जाने के बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।

बदमाशों ने दोपहर में व्यापारी के मोबाईल से परिजनों को फोन कर बताया की उसका अपहरण कर लिया गया है और 10 लाख रूपए की फिरौती की मांग करते हुए परिजन को धमकाया की पुलिस को सूचना देने पर हश्र के लिए तैयार रहें।

परिजनों ने तत्काल नागदा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा को पूरे मामले से अवगत करवाया। एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार व्यापारी के मोबाईल को पुलिस टीम ने ट्रेक करने पर उसकी लोकेशन नागदा –खाचरौद के बीच घिनौंदा के पास आने पर टीम ने घेरा बंदी की ।एक चौपहिया वाहन के संदिग्ध होने पर पुलिस के चुनौती देने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

इस पर पुलिस ने हवाई फायर किया।बदमाशों की और से 03 फायर किए गए।पुलिस ने 04 राउंड हवाई फायर किए। पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने वाहन से कुद कर दौड़ लगा दी। इस दौरान दो बदमाशों की गडडे में गिरने से चोंट लगी है।जिनका उपचार अस्पताल में करवा कर पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस टीम ने बदमाश गुलफाम पिता मून्ना खां 46 वर्ष निवासी राजीव कालोनी नागदा हाल मुकाम खाचरौद,समद पिता जावेद खान 20 वर्ष निवासी जूना शहर खाचरौद,इमरान पिता गफ्फार 22 वर्ष निवासी रावत पथ खाचरौद के पास से 32 बोर की पिस्टल एवं एक चाकू बरामद किया है।

आरोपी गुलफाम हिस्ट्रीशीटर बदमाश है एवं उसके खिलाफ लगभग 20 संगीन अपराध दर्ज हैं। नागदा थाना पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर फिरोती मांगने मारपीट करने के साथ ही पुलिस पर जान लेवा हमला करने के मामले में भादवि की धारा 307,353 में प्रकरण दर्ज किया है।

वाहन के वास्तविक नंबर पर दुसरा नंबर चिपकाया -पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने ईको वाहन जिसका वास्तविक नंबर एमपी 09 सी एच 8836 था पर कागज चिपका कर उस पर एम पी 14 सी सी 7964 नंबर की स्लीप चिपका दी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds