April 19, 2024

भाजपा पार्षद द्वारा निगमकर्मी के साथ मारपीट के बाद नगर निगम में कर्मचारियों की हडताल,पार्षद के खिलाफ आजाक थाने पर एफआईआर दर्ज (देखिए लाइव विडियो)

रतलाम,31 मई (इ खबरटुडे)। नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्षद द्वारा निगमकर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद निगमकर्मी आक्रोशित हो गए और उन्होने काम बन्द कर दिया। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारी जुलूस बनाकर पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आजाक थाने पर पंहुचे। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आजाक थाने पर भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दोपहर करीब एक बजे स्थानीय होमगार्ड कालोनी में सडक निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नाश्ता वितरित किया जाना था। नाश्ता लाने की जिम्मेदारी निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हेमन्त बन्दोडिया को दी गई थी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात जब काफी देर तक नाश्ता नहीं पंहुचा तो वार्ड 29 के भाजपा पार्षद परमानन्द योगी क्रोधित हो गए और उन्होने निगम कर्मी बन्दोडिया को भला बुरा कहना शुरु कर दिया। निगम कर्मी बन्दोडिया ने देरी के लिए माफी मांगी लेकिन पार्षद को अपशब्द कहने से मना किया तो वे और भडक गए और निगमकर्मी के साथ मारपीट शुरु कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर उन्हे छुडाया।

पार्षद द्वारा मारपीट से गुस्साए कर्मचारी जब शिकायत लेकर निगमायुक्त एपी सिंह गहरवार के पास पहुचे तो कर्मचारियों का आरोप है कि निगमायुक्त ने उन्हे सांत्वना देने की बजाय कर्मचारियों को ही धमकाना शुरु कर दिया। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने विरोध स्वरुप काम बन्द कर दिया और घटना की रिपोर्ट लिखाने जुलूस बनाकर आजाक थाने जा पंहुचे। कर्मचारियों की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद आजाक डीएसपी,स्टेशन रोड टीआई इत्यादि अधिकारी आजाक थाने पर पंहुचे। आजाक पुलिस ने हेमन्त बन्दोडिया की रिपोर्ट पर भाजपा पार्षद परमानन्द योगी के खिलाफ मारपीट और अजाजजा एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds