DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, DA में हुई 4% बढ़ोतरी

DA Hike Update: सरकारी कर्मचारियों की डीए यानि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से पूरे देश में चल रही हैं। जहां कर्मचारी संगठन लगातार डीए को बढ़ाने की मांग को लेकर आदोलन कर रहे हैं। इसी बीच में पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों के डीए को बढ़ाकर बड़ा तोहफा दिया हैं।
पश्चिम बंगाल के बजट में कर्मचारियों के डीए को चार प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी हैं। पश्चिम बंगाल के वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा हैं। इसमें कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। पश्चिम बंगाल की सरकार के अनुसार यह डीए एक अप्रैल से लागू हो जाएगा और कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला हैं।
मेडिकल व महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की पूरे देश में मांग
केंद्र व राज्यों के कर्मचारी संगठन व सेवानिवृत कर्मचारी पूरे देश में महंगाई व मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। हर प्रदेश में महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर अलग-अलग मांग हैं। पश्चिम बंगाल में भी कर्मचारी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए थे और प्रदर्शनों का दौर जारी था।
जहां पर अनुमान लगाया जा रहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार वर्ष 2026 में महंगाई भत्ते को बढ़ाने वाली हैं, लेकिन सरकार ने इसी बजट में कर्मचारियों को तोहफा देकर सबको चौका दिया हैं। अब चार प्रतिशत की बढोतरी से कर्मचारियों में खुशी की लहर हैं।
ममता बनर्जी सरकार ने बजट पेश किया हैं। इसमें कर्मचारियों के साथ दूसरे वर्ग को भी साधने का प्रयास किया गया हैं। पश्चिम बंगाल के वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता यानी डीए देने की घोषणा की हैं। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन देने का ऐलान किया गया है। बढ़े हुए डीए के साथ अब कर्मचारियों को 18 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। एक अप्रैल 2024 से लागू होगा।