January 17, 2025

BJP Manifesto: दिल्ली में बिजली-पानी, बस यात्रा फ्री रहेगी, बीजेपी की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये व सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी

jp nadda

नई दिल्ली,17 जनवरी(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली की जनता के लिए खजाना खोल दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार की तरफ से लागू मुफ्त योजनाओं को बरकार रखने का ऐलान किया।

नड्डा ने बताया कि यह दिल्ली के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र का पहला भाग ही है। पार्टी ने पहले भाग में ही दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी सरकार बनते ही लागू करने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि भाजपा अपने संकल्प पत्र को 3 पार्ट में जारी करेगी।

पूरी दिल्ली के लिए फ्री बिजली, फ्री पानी की मौजूदा योजना लागू रहेगी। आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में पूरी तरह लागू होगी। दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।

महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना लागू रहेगी। महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। विधवा पेंशन, बेसहारा महिलाओं की पेंशन राशि 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी। गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी गरीब परिवारों को होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

बुजुर्गों के लिए योजना
60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 रुपये की जाएगी। 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।

You may have missed