February 13, 2025

MP में बिजली उपभोक्ताओं की हो गई बल्ले बल्ले, बिजली बिल में मिलेगी अब 20% छूट

Electricity bill news MP

Electricity bill scheme MP: मध्य प्रदेश राज्य से बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार एमपी (MP) में अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 20% छूट देने की तैयारी की जा रही है। पाठकों को बता दें कि राज्य में अब तक 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर (Smart meter scheme MP) लगवा लिए हैं। इन उपभोक्ताओं को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यानी आठ घंटे की बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव है। बिजली बिल (electricity bill scheme MP) में यह छूट 10 किलोवाट लोड से अधिक (बड़े घरेलू उपभोक्ता) खपत करने वालों को भी मिलेगी। हालांकि 10 किलोवाट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को सुबह छह से नौ बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक पीक आवर में 20 प्रतिशत महंगी बिजली मिलेगी।

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट देने हेतु रखा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट (MP power management) कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में 4,107 करोड़ के घाटे की भरपाई करने के लिए औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की भी मांग की है।

बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में इस प्रकार मिलेगी 20% छूट

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव को इस तरह समझा जा सकता है। आमतौर पर हर महीने 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता का बिजली बिल (electricity bill) 1,800 रुपये आता है। यदि वह प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करता है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।

उद्योगों को रात में मिलने वाली छूट खत्म करने हेतु की जा रही है तैयारी

कंपनी द्वारा पिटीशन (petition) में उद्योगों को रात में बिजली खपत पर दी जाने वाली 10 प्रतिशत छूट खत्म करने की प्रस्ताव भी दिया गया है। यदि ऐसा होता है तो फैक्ट्रियों में रात में उत्पादन करने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा। इनकी बिलिंग किलोवाट घंटे की बजाय किलोवोल्ट एम्पियर के हिसाब से होगी। ऐसे में छोटे उद्योगों को महंगी बिजली मिलेगी।

मध्य प्रदेश में लगाए जा चुके हैं 11 लाख स्मार्ट मीटर

मध्य प्रदेश में कुल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (electricity Consumer MP) की संख्या 1.26 करोड़ है। इसमें से 11 लाख के लगभग बिजली उपभोक्ता अपने घरों में स्मार्ट मीटर (smart meter) लगवा चुके हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बिजली विभाग ने पहले चरण में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में 35 लाख स्मार्ट मीटर (electricity smart meter) लगाने का लक्ष्य रखा है।

You may have missed