शहर-राज्य

Electricity Tariff: हरियाणा में बिजली बिजली हुई महंगी, 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़े बिजली के दाम

Electricity Tariff Increase in Haryana: हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश सरकार के बिजली के दामों में बढ़ोतरी के फैसले से गरीब व मध्यम वर्ग के साथ उद्योगपतियों को भी बड़ा झटका लगा है। पाठकों को बता दें कि प्रदेश में नया बजट लागू होते ही सरकार ने बिजली के रेट भी बढ़ा दिए हैं।

हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग (HERC) ने जनसुनवाई व बिजली निगमों की वार्षिक वित्तीय जरूरत रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। बिजली विभाग ने हरियाणा में इलेक्ट्रिसिटी के दामों में अधिकतम 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी करने की आदेश दिए हैं। इसके अलावा कैटिगरी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से होंगी बड़ी हुई बिजली दरें लागू

हरियाणा प्रदेश में बिजली अब महंगी हो गई है। प्रदेश में 1 अप्रैल से बिजली की बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। इससे पहले हरियाणा प्रदेश में पूर्व की मनोहर सरकार ने 3 वर्ष पहले बिजली के दामों में बढ़ोतरी की थी। वहीं नायब सैनी सरकार ने बिजली निगमों को हुए 4520 करोड़ रुपये के लगभग घाटे की भरपाई हेतु प्रथम वर्ष में ही बिजली दरें बढ़ा दी हैं। प्रदेश में सरकार द्वारा बिजली की नई तरह लागू करने के बाद इसका असर गरीब वर्ग के साथ-साथ मध्यम और उच्च वर्ग पर भी पड़ेगा। इसके अलावा प्रदेश के उद्योगपतियों को भी अब महंगे रैटों पर बिजली मिलेगी।

देखिए स्लैब वाइज कितनी महंगी हो गई बिजली

हरियाणा प्रदेश में बिजली के तारों में जिस प्रकार बढ़ोतरी की गई है उसके हिसाब से 0 से 50 यूनिट के स्लैब में 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा 51 से 100 यूनिट के स्लैब में मासिक 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस लैब में 2 रुपए 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मिलती थी जो अब 2 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी।

विभाग द्वारा 0 से 150 यूनिट स्लैब में भी 20 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसलिए में अब उपभोक्ताओं को बिजली खपत पर 2 रुपये 95 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे।

सरकार ने मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत देते हुए 151 से 250 स्लैब को बदलकर 151 से 300 यूनिट कर दिया है। इस स्लैब के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। आयोग ने इस स्लैब को 151 से 300 यूनिट तक करके रेट 5 रुपये 25 पैसे ही रखा है।

इसके अलावा 251 से 500 यूनिट के स्लैब में तक की पुरानी कैटेगरी में 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढाए गए हैं। प्रदेश में अब इस स्लैब में बिजली उपभोक्ताओं को 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट की जगह 6 रुपये 45 पैसे प्रति यूनिट देने पड़ेंगे।

Back to top button