October 1, 2024

रतलाम / विद्युत तार घर के पास झूल रहे, पेट्रोल पंप वाले गन्दा पानी डालकर मेरी कृषि भूमि ख़राब कर रहे, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मांस मदिरा बेच रहे, जनसुनवाई में 68 आवेदनों पर सुनवाई करके निराकरण के दिए निर्देश

रतलाम, 01अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा 60 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।

जनसुनवाई के दौरान राम रहीम नगर रतलाम निवासी हबीबुर्रहमान ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी जिस भवन में निवास करता है उस भवन के समीप ही एक विद्युत पोल लगा हुआ जो कि झुक कर प्रार्थी के मकान से टकरा रहा है। उक्त विद्युत पोल से निकल रहे विद्युत तार भी प्रार्थी के मकान के समीप ही झूल रहे हैं जिससे कभी भी कोई जन-धन की हानि हो सकती है। अतः उक्त विद्युत पोल को परिवर्तित कर अन्य स्थान पर लगाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए डीई म.प्र. विद्युत मण्डल को प्रेशित किया गया है।

ग्राम नगरा निवासी तपन पाटीदार ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की कृशि भूमि गांव में ही स्थित है जिसके समीप पेट्रोल पम्प स्थित है। पेट्रोल पम्प द्वारा समीप में बह रहे नाले को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है और मेरी कृषि भूमि में गंदा पानी, अन्य सामग्री डाली जा रही है, जिससे कृषि भूमि प्रदूशण का शिकार हो रही है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार एवं सचिव को भी पूर्व में अवगत करवा दिया गया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। कृपया समस्या का समाधान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम शहर को प्रेशित किया गया है।

ग्राम मोरवानी निवासी अजयसिंह ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि गांव के ही कुछ कतिपय व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए उस पर नानवेज की दुकान लगा दी गई है तथा वहीं पर व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन किया जा रहा है, जिससे महिलाओं और राहगीरों का निकलना भी दूभर हो गया है। इस सम्बन्ध में सी.एम. हेल्प लाईन पर शिकायत की गई थी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार रतलाम शहर को भेजा गया है।

शैरानीपुरा निवासी अनवर खाँ ने बताया कि प्रार्थी द्वारा आईसीआईसी बैंक शाखा दो बत्ती रतलाम से दुपहिया वाहन फायनेंस करवाया गया था जिसकी समस्त राशि 29 फरवरी 24 को अदा कर दी गई थी, इसके बाद भी बैंक द्वारा प्रार्थी को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जा रहा है। कृपया अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एलडीएम रतलाम को प्रेशित किया गया है।

ग्राम जडवासाकलां निवासी प्रकाश पिता गणेश ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी दिव्यांग है तथा आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है तथा कच्चे मकान में निवासरत है। मकान भी गिरने की स्थिति में है। अतः प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए। आवेदन जिला पंचायत आवास शाखा में निराकरण के लिए भेजा गया है। ताल तहसील के ग्राम लूनी निवासी कैलाश ने बताया कि प्रार्थी का गांव में ही जामफल का खेत है तथा प्रार्थी को हर माह मस्टर्ड की मजदूरी मिलती थी। सरपंच व सचिव द्वारा मेरे जाब कार्ड से रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए हैं और मुझे राशि प्राप्त नहीं हो रही है। अतः राशि प्रदान करवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए जिला पंचायत प्रेशित किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds