Electric Kia EV6 launched:इलेक्ट्रीक किआ EV6 भारत में लांच : कीमत 65.9 लाख रुपये, 663 किलोमीटर की रेंज

Electric Kia EV6 launched:किआ इंडिया ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रीक एसयूवी ईवी-6 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस कार में अनेक फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को लुभा रहे हैं। इस एसयूवी की कीमत भारत में 65.9 लाख रुपये रखी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 663 किलोमीटर चलती है। यह कार प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के बराबर है। इसके अलावा इस कार में ऑल व्हील ड्राइव एडब्ल्यूडी ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।
27 एडवांस सेफ्टी फीचर्स
किआ ईवी-6 को एडवांस फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इस कार में पॉवर बैकअप के लिए 84केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा कुछ और भी अपेडट किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 663 किलोमीटर तक चलेगी। इतनी लंबी दूसरी चलने वाली यह एसयूवी अकेली कार बताई जा रही है। इसके लिए कंपनी ने जनवरी में ही बुकिंग शुरू कर दी है। इस कंपनी की कार का मुकाबला हुंडई आयनिक पांच, वोल्वो सी-40 रिचार्ज, मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और बीएमडब्ल्यू की iX1 से है। जनवरी महीने में इस कार को ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था।
काफी कुछ पुराने जैसा
इस कार की पहले की तरह लंबाई 4695 मिमी, चौड़ाई 1190 मिमी तथा ऊंचाई 1550 मिलीमीटर है। इसमें व्हीलबेस भी पहले की तरह ही 2900 मिमी रखा गया है। इस कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को ट्राइएंगुलर लैंप से बदल दिया गया है। टेल लाइट्स और रियर बंपर में भी मामूली बदलाव किया गया है।
शानदार इंटीरियर
किया ईवी-6 में शानदार इंटीरियर है। अब इसमें दाईं तरफ नया किया लोगो लगाया गया है। कार को स्टार्ट करने के लिए इसे फिंग्ररप्रिंट सेंसर से जोड़ा गया है, जोकि अब तक का यह नया फीचर्स है। हेड-अप डिस्पले और एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर के साथ आती है। इसमें एआई बेस्ट नेविगेशन सपोर्ट भी है, जो काफी मददगार साबित होता है। वहीं इसमें 12.3 इंच के दो डिस्पले हैं। यह वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले एंबियंट लाइंटिंग है। चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जर दिया गया है।
सुरक्षा के हिसाब से पांच स्टार
इस कार को सुरक्षा के हिसाब से पांच स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इसका 2022 में क्रैश टेस्ट किया गया था। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंट सिस्टम, सूट में फॉरवर्ड, रियर और ब्लाइंड स्पॉट अवाइडेंस एसिस्ट शामिल हैं। रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।