November 23, 2024

J&K Election Program : चुनाव आयोग ने घोषित किया जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का चुनाव कार्यक्रम;जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग, हरियाणा में एक चरण में चुनाव, 4 और 6 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar with Election Commissioners Gyanesh Kumar and S.S. Sandhu during a press conference in Delhi | Sanjay Ahlawat

नई दिल्ली,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। चुनाव आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया । चुनाव आयोग ने दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आगामी चुनावों की तारीखों का ऐलान किया । जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों 18 और 25 सितम्बर तथा 1 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे जबकि हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक फेज में वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 4 और 6 अक्टूबर को आएंगे।

कुल मतदाता : 87.09 लाख
महिला वोटर्स : 42.62 लाख
पुरूष मतदाता: 44.46 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर्स : 3.71 लाख (18 से 19 साल)
युवा वोटर्स : 20.7 लाख (20 से 29 साल)
कुल मतदान केंद्र : 11838
हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर
महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था
राज्य में होंगे कुल 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन

सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 11838 मतदान केंद्र। हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर। महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा खत्म हो रही, 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो जाएगी।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में भी असेंबली चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे। चुनाव के लिए सभी में ललक दिखी। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव तारीखों का ऐलान करने जा रहे। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘लंबी कतारों में छिपी हैं बदलते सूरतेहाल यानी जम्हूरियत की कहानी, रोशन उम्मीदें खुद करेंगी गोया अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव विश्व में सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी। लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने। चुनाव से पूरी दुनिया में संदेश गया। लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरा पड़ाव है।

जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव, जो 2014 में हुआ था, कुल 5 चरणों में संपन्न हुआ था। ये चरण 25 नवंबर 2014 से 20 दिसंबर 2014 के बीच आयोजित किए गए थे, और इसके नतीजे 23 दिसंबर 2014 को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP): 28 सीटें
भारतीय जनता पार्टी (BJP): 25 सीटें
नेशनल कांफ्रेंस (NC): 15 सीटें
कांग्रेस (INC): 12 सीटें
अन्य: 7 सीटें

You may have missed