बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत; आक्रोशि ग्रामीणों ने वन अमले को दौड़ाकर पीटा, वाहनों में तोड़-फोड़
सिवनी17 जनवरी(इ खबर टुडे)। सिवनी जिले के खवासा वन परिक्षेत्र के बावली टोला जंगल में बाघ के हमले से जंगल गए बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग, तहसीलदार और डायल-100 के वाहनों में तोड़फोड़ की।
यह था पूरा घटनाक्रम
दक्षिण सामान्य वनमंडल के खवासा वन परिक्षेत्र के पिंडरई बीट के बावली टोला गांव के खेत में बुजुर्ग तुलसीराम भलावी (70) पर गुरूवार शाम लगभग 5 बजे बाघ ने हमला कर मार डाला। सूचना पर मौके पर पहुंचे खवासा रेंजर घनश्याम चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर संजय खूंटापल्ले सहित वन अमले पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
वन अधिकारियों ने घटनास्थल से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच रेंजर चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर खूंटापल्ले इत्यादि को लाठी-डंडों की मार से गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के कुरई अस्पताल लाया गया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कुरई थाने के डायल 100, खवासा रेंजर और कुरई तहसीलदार के वाहनों में तोड़फोड़ करते आक्रोषित ग्रामीणों की भीड़ ने कांच के शीषें इत्यादि तोड़ दिए हैं।
इस मामले में कुरई थाना पुलिस द्वारा घायल अधिकारी- कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अज्ञात हमलावर भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सिवनी उपवनमंडल अधिकारी युगेश पटेल ने बताया कि बावली टोला गांव से लगे पिंडरई बीट के कक्ष क्रमांक 362 में मृतक तुलसीराम भलावी का शव मिला है। भीड़ के हमलावर होने से घटनास्थल में भगदड़ मच गई। 17 जनवरी शुक्रवार सुबह बाघ के हमले में मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ग्रामीणों को समझाइश की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुरई थाने में हमलावर भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस हमले से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।