Transfer Application : तबादलों की तारीख बढने के बावजूद शिक्षकों के आवेदन नहीं ले रहा शिक्षा विभाग,शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। राज्य शासन द्वारा तबादलों पर से प्रतिबन्ध हटाए जाने की अवधि में तबादला आदेश जारी नहीं हो सके थे। इसे देखते हुए शासन ने तबादलों की तारीख 31 जुलाई से आगे बढा कर 7 अगस्त कर दिया था,ताकि तबादलों के इच्छुक कर्मचारी अपने स्थानान्तरण के लिए आवेदन दे सकें। लेकिन शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में शिक्षकों के आवेदन नहीं लिए जा रहे है। इससे जिले के सैकडों शिक्षक परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण के आवेदन लेकर पंहुचने वाले शिक्षकों को अंतिम तिथी निकल जाने का कारण बताते हुए आवेदन लेने से इंकार किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा अंतिम तिथी बढाकर 7 अगस्त की जा चुकी है। जब शिक्षक आवेदन देने की अंतिम तिथी 7 अगस्त होने की बात कहते है,तो शिक्षा विभाग में उन्हे कहा जाता है कि इस आशय का कोई लिखित आदेश अब तक शासन से प्राप्त नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग के इस रवैये से जिले के सैकडों शिक्षक परेशान हो रहे है।
शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए म.प्र. शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधीश को पत्र देकर मांग की गई है,कि स्थानान्तरण के इच्छुक शिक्षकों के आवेदन स्वीकार किए जाए,जिससे कि वे अपना स्थानान्तरण करवा सके। म.प्र. शिक्षक संघ के सर्वेश कुमार माथुर,जगदीश उपमन्यू,विजय मेहरा,विजय सैनी,राजेश सोनी,वाजय याद़व,रामप्रस्द गैहलौत,आरसी मिश्रा,कोमल बोरीबाल,जितेन्द्रसिह चौहान,गोपाल उपाध्याय,पंकज दौहरे आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि वे शिक्षकों के स्थानान्तरण आवेदन स्वीकार करें,जिससे कि शिक्षकों की परेशानिया दूर हो सके।