शहर-राज्य

HBSE BOARD: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने परीक्षा तिथि में किया बदलाव, देखें जारी लेटर

HBSE BOARD: हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग ने छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक प्रदेश में होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। शिक्षा विभाग द्वारा 10 मार्च को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना निजी सहायक, माननीय महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला, निजी सहायक, माननीया अतिरिक्त निदेशक (प्रशा. एवं एम.डी.एम.), निदेशक, SCERT हरियाणा, गुरुग्राम सहित राज्य के स्कूलों को देने हेतु लेटर जारी किया गया है।

10 मार्च को होने वाली परीक्षा होगी अब 25 मार्च को होगी आयोजित

हरियाणा प्रदेश में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की विद्यार्थियों की 10 मार्च को होने वाली परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग में 10 मार्च को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव करते हुए इस परीक्षा को 25 मार्च को लेने हेतु आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की विद्यार्थी शिक्षा विभाग द्वारा बदली गई तिथि के अनुसार अपने विषय की तैयारी कर सकते हैं।

देखिए क्या कहा गया है शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर में ?

शिक्षा विभाग द्वारा आज प्रदेश के सभी स्कूलों को परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर जारी किए गए लेटर के अनुसार कहा गया है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में विभाग के पत्र क्रमांक 20/6-2020 ACD (15) दिनांक 01.03.2025 की निरन्तरता में आपको अवगत करवाया जाता है कि कक्षा छठी से आठवीं की दिनांक 10.03.2025 को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा रहा है।

उक्त परीक्षा अब दिनांक 10.03.2025 के स्थान पर दिनांक 25.03.2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी। अतः आपसे अनुरोध किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में उपरोक्तानुसार सूचना का सम्प्रेषण सुनिश्चित करें।

Back to top button