mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan EarthQuake : भूकंप से दहला पाकिस्तान, हरनई इलाके में भीषण भूकंप, कम से कम 20 लोगों के मौत की खबर, कई घायल

हरनई,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पाकिस्तान का हरनई इलाका आज सुबह भूकंप के भीषण झटको से दहल गया। । पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, भूकंप जनित हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब 150 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भी हादसे में करीब 20 लोगों की जान गई है।

सुबह 3.30 बजे आया भीषण भूकंप

पाकिस्तान के हरनई क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अल सुबह 3.30 बजे महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

राहत व बचाव कार्य के लिए मशीनरी रवाना

आपको बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है। लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है। इनके दो से तीन घंटे में हरनई पहुंचने की संभावना है। फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अस्पतालों में बिजली नहीं, मोबाइल के टॉर्च से चल रहा काम

पाकिस्तानी मीडिया से आ रहे विजुअल्स के मुताबिक, हरनई के अस्पतालों में बिजली नहीं है। वहां घायल लोगों के परिजन मोबाइल टॉर्च की रोशनी इलाज करा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, भूंकप का असर कई जिलों में है, ऐसे में घायलों की सटीक संख्या बताना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button