November 15, 2024

Earthquake : भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, लेह-लद्दाख में भूकंप झटके

नई दिल्ली,26दिसंबर(इ खबर टुडे)। भारत में आज यानी बुधवार को सुबह-सुबह धरती कांपी है। भारत के लेह-लद्दाख इलाके में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम उठे। इस भूकंप की की तीव्रता 4.5 मापी गई. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार सुबह 4.33 बजे यह भूकंप आया। इस भूकंप की गहराई धरती के नीचे पांच किलोमीटर थी।

लद्दाख के अलावा जम्मू और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के किश्तवार इलाके में रात को 1 बजकर 10 मिनट पर यह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

इससे पहले नागालैंड में सोमवार 25 दिसंबर को शाम को चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फिलहाल, लद्दाख से लेकर कश्मीर तक आज तड़के आए भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

You may have missed

This will close in 0 seconds