January 7, 2025

Cleanliness Rally : धरती हमारी मॉं है इसे हमें स्वच्छ रखना होगा-महापौर प्रहलाद पटेल ; स्वच्छता जागरूकता रैली ने दिया स्वच्छता का संदेश

safaai rally1

रतलाम 5 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में नम्बर 1 बनाने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूता लाये जाने के लिए नगर निगम द्वारा द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, मनोहर पोरवाल, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, एसडीएम अनिल भाना, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण आदि ने अलकापुरी भारत माता उद्यान में भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पष्चात् स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रतलाम नगर में स्वच्छता जागरूकता संदेश प्रसारित करने हेतु रवाना किया।

स्वच्छता जागरूकता रैली में आगे-आगे प्रचार रथ चल रहा था जो स्वच्छता जागरूकता संदेश प्रसारित कर रहा था वहीं दूसरे वाहन में धारती मां की झांकी सजाई गई जिसमें दिखाया गया कि हम किस प्रकार से धरती मांॅ को प्रदूषित कर रहे है। रैली के साथ महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, एसडीएम अनिल भाना, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी पैदल चलकर नागरिकों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील कर रहे थे।

स्वच्छता जागरूकता रैली का नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया तथा नागरिकों ने रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का निश्चय लिया। महापौर प्रहलाद पटेल ने शहीद चौक पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहीदों को याद किया।
रैली सैलाना बस स्टैण्ड, गायत्री टॉकिज, शहीद चौक, आबकारी चौराहा, लौहार रोड, हरदेव लाला की पीपली, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालू मोदी बाजार होते हुए रानीजी के मंदिर पंहूची जहां रैली का समापन किया गया।

महापौर प्रहलाद पटेल ने रैली समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि धरती हम सबकी मॉं है तथा हमें जीने के लिये हमें अनगिनत उपहार देती है किन्तु आज हम अपनी मॉं को कई प्रकार से प्रदूषित कर रहें हैं। उन्होने कहा कि हम अपनी मॉं को गंदा नहीं होने देंगे इसलिये सभी नागरिक अपने घर व दुकानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरा का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालेंगे। इस अवसर प्रहलाद पटेल ने सभी को शपथ दिलाई कि हम अपनी धरती मॉं को गंदा नहीं होने देंगे, इसे कचरा मुक्त रखेंगे, पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग नहीं करेंगे।

निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु रैली के माध्यम से जागरूक किया है, इस जागरूकता को बनाये रखें व रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया ने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है आप सभी का भी दायित्व है कि कचरे को खुले में ना डालते हुए कचरा पात्र में एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर का प्रत्येक नागरिक नगर को स्वच्छ बनाने हेतु आगे आयेगा तो रतलाम को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नागरिको को बस इतना करना है कि कचरे को खुले में तथा यहां वहां ना डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें, पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग ना करें, खरीददारी करते समय कपड़े की थैली साथ में लाना अपनी आदत में शामिल करें। स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस रैली के माध्यम से हमने अपने संसाधन आपको बताये हैं फिर भी हम स्वच्छता में नम्बर 1 नहीं आ पा रहे है बस स्वच्छता के इस कार्य में आपके सहयोग की अपेक्षा है।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती शबाना, सलीम बागवान, वसीम अली के अलावा प्रवीण सोनी, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, जयेश वसावा, विजयसिंह चौहान, शेरू पठान, राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा, राकेश मिश्रा, विवेक शर्मा, नन्दकिशोर पवांर सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित थे। रैली समापन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया व आभार महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास ने माना।

You may have missed