Accident in : देवास बायपास पर डंपर डिवाइडर तोड़ दूसरी ओर चल रहे लोडिंग से जा भिड़ा, पांच की मौत

देवास, 24मई(इ खबर टुडे)। शहर के बायपास पर जेल चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर घायल। घटना सुबह करीब चार बजे हुई। एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर तोड़ता हुआ एक लोडिंग आटो से टकरा कर पलट गया। लोडिंग में घर गृहस्थी का सामान भरा था। हादसे में 2 और 3 साल के दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। दो अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रानी पति सूरज निवासी सागर और उनके दोनों बच्चे ऋतिक 2 साल और अंशू 3 साल और एक डंपर में बैठे व्यक्ति धर्मेन्द्र की मौत हुई है। महिला का पति सूरज और ऑटो चालक बबलू पिता अजब सिंह निवासी रायसेन घायल है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मशक्कत करने के बाद घायलों और मृतकों को निकाला जा सका। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल डंपर के डिवाइडर रोड सड़क के दूसरी ओर आने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

You may have missed

This will close in 20 seconds