mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कलेक्टर के सख्त रवैये से शासन को वैध कालोनाईजरों से 511.23 लाख की आय हुई प्राप्त

रतलाम,17मई(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जहां एक ओर अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाहियां समय-समय पर की जा रही है, वहीं वैध लाइसेंसधारी कालोनाइजरों को नगर पालिक निगम क्षेत्र को छोडकर जिले मे 5 कालोनी, निकाय क्षेत्र तथा 12 कालोनी, ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किए जाने हेतु विकास अनुमतियां जारी की गई, जिनसे 5 करोड 8 लाख रुपए की राजस्व आय शासन को प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार पांच कालोनाइजरों को ग्रामीण क्षेत्र में कालोनी विकास हेतु नए लायसेंस भी जारी किए गए हैं जिससे 2.50 लाख से अधिक की आय शासन को प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 5 करोड 11 लाख रुपए नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कालोनी विकास से राशि प्राप्त करके जिला पंचायत की आश्रय निधि मद में जमा करवाई गई है।

शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी अरुण पाठक ने बताया कि नगर पालिक निगम क्षेत्र को छोडकर अन्य 8 नगरीय निकायों में शासन निर्देशानुसार अनाधिकृत कालोनियों का सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें 172 अनाधिकृत कालोनियां चिन्हित हुई जिनमें नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किए जाने संबंधी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Related Articles

Back to top button