November 22, 2024

Illegal Drugs : अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस के अभियान के चलते चार दिनों में 05 प्रकरण दर्ज ; 09 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ गांजे के 56 हरे पौधे, 1 किलो 600 ग्राम गांजा एवम 11 ग्राम स्मैक जब्त

रतलाम, 09 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिलेभर में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चलते पिछले चार दिनों में पांच प्रकरण दर्ज किये गए है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त लोगो की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए है । मुखबिर सूचना आदि के आधार पर रतलाम पुलिस द्वारा पिछले 04 दिनों में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पांच प्रकरणों में 09 लोगो पर कार्यवाही की गई।

पांच प्रकरणों का विवरण निम्नानुसार है:-

  1. दिनांक 05.08.24 को थाना डीडीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर रफीक पिता छोटे खां जाति कुरेशी उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाष नगर को अवैध मादक पदार्थ 06 ग्राम स्मैक जब्त की गई। आरोपी रफीक द्वारा स्मैक सज्जू उर्फ इमरान पिता रफीक खां निवासी जेल रोड मेवतीपुरा जावरा व वसीम पिता नाहर खा निवासी सुभाष नगर रतलाम से लाना बताया। तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाना डीडीनगर पर 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सज्जू पिता रफीक को दबिश देकर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर 05 ग्राम स्मैक जब्त की गई। आरोपी सज्जू खा एवं एवम वसीम खा को गिरफ्तार किया गया।
  2. दिनांक 07.08.24 को थाना डीडी नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बाबू पिता गोबा भाभर निवासी रामपुरिया पाटडी ने अपने खेत पर गांजे के पौधे उगा रखे है। मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा बाबू भाभर के खेत पर दबिश दी गई। जहा आरोपी के खेत पर गांजे के 56 हरे पौधे उगाए जाने की पुष्टि होने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए सभी 56 गांजे के हरे पौधे जब्त कर आरोपी बाबू भाभर के विरुद्ध थाना डीडी नगर पर 8/20 एनडीपीए एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
  3. दिनांक 08.08.24 को थाना डीडी नगर पुलिस को सूचना मिली की आबकारी कंपाउंड पर दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा किसी को देने आने वाले है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेरा बंदी की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति दिखाई दिए जिनसे नाम पता पूछने पर कुर्बान खान पिता इब्राहिम खान एवं इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरेशी बताया। जिनके समान की विधिवत तलाशी लेने पर पोटली में 1 किलो 218 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे विधिवत जब्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पूछने पर गांजा दिल्लू उर्फ दिलशाद निवासी राजेंद्र नगर से लाना बताया । पुलिस द्वारा आरोपियो की विरूद्ध 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतरगत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

4. दिनांक 08.08.24 को थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर मुखबिर सूचना के आधार पर सूफियान पिता मोहम्मद रफीक खान निवासी बजरंग नगर रतलाम को 293 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ डेलनपुर पुलिस सहायता केंद्र के सामने रोड पर गिरफ्तार कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन पैशन मोटर साइकिल को विधिवत जब्त किया गया।

  1. दिनांक 08.08.24 को थाना स्टेशन रोड पुलिस किया मोहम्मद शकील पिता अमीर मोहम्मद शेख मसूदी उम्र 34 वर्ष निवासी अर्जुन नगर को अवैध मादक पदार्थ (गांजा 100 ग्राम के) साथ गिराफ्तार किया।

1.रफीक पिता छोटे खां जाति कुरेशी उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम
2.सज्जू उर्फ इमरान पिता रफीक खा निवासी जेल रोड जावरा
3.वसीम पिता नाहर खा निवासी सुभाष नगर रतलाम
4.कुर्बान खान पिता इब्राहिम खान उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम
5.इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरेशी उम्र 34 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम
6.सूफियान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 31 वर्ष, निवासी बजरंग नगर रतलाम
7.मोहम्मद शकील पिता अमीर मोहम्मद शेख मसूदी उम्र 34 वर्ष निवासी अर्जुन नगर


1.बाबू पिता गोबा भाभर निवासी रामपुरिया पाटडी रतलाम
2.दिल्लू उर्फ दिलशाद निवासी राजेंद्र नगर रतलाम

1.गांजे के 56 हरे पौधे कीमती 11200 रुपए
2.स्मैक 11 ग्राम कीमती 13,200 रुपए
3.अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 611 ग्राम कीमत 21600 रुपए
4.मोटर साइकिल कीमती 50,000 रुपए।

पुलिस को मिली इस सफलता में निरीक्षक रविन्द्र कुमार दंडोतिया थाना प्रभारी डीडी नगर, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगीक क्षेत्र रतलाम, निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि अनुराग यादव, उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि किशन लाल रजक, उनि राजेंद्र कुमार चौहान, सउनि मुरली मकवाना, सउनि प्रदीप शर्मा आर 788 दीपक सिंह, एएसआई विनोद कटारा, प्र आर कृपा शंकर कटियार, आर 198 जितेंद्र राठौर, आर 628 श्याम दयाल राठौड़, आर 478 संदीप कुमावत, आर 53 नवीन सिंह, आर 1040 बलवीर, आर चालक 248 संजय खींची आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed