समाजसेवी गोविंद काकानी के प्रयासों से हुई मनोरोगी के लिए हुई गर्म पानी से नहाने की व्यवस्था
रतलाम ,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। लगभग 1 माह तक इंतजार करने के बाद निकाले गए गीजर को पुनः चालू न करने पर जिला चिकित्सालय के नवीन जगह पर स्थानांतरित किए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लावारिस मरीजों के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गई| ठंडे पानी से नहाना उनके बस की बात नहीं |
2 घंटे में हुई व्यवस्था,मरीजों के चेहरे पर आई मुस्कान
जानकारी मिलते ही काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने प्राइवेट मैकेनिक बुलवाकर उसे आवश्यक सामग्री दिलवाई और 2 घंटे के अंदर उनके गर्म पानी से नहाने की व्यवस्था की|गरम पानी मिलते ही निराश्रित भर्ती मरीजों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई|
इसी प्रकार एक और पुनीत कार्य समाजसेवी गोविंद काकानी के प्रयास से वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए 100 आईवी सेट दीपक डोसी , पोस्ट ऑफिस रोड द्वारा भर्ती मरीजों के लिए आरएमओ डॉ रवि दिवाकर की उपस्थिति में वार्ड सिस्टर श्रीमती पुष्पा गुर्जर को प्रदान किए गए|।
मनोरोगी महिला बनी आफत
स्थानांतरित किए आइसोलेशन वार्ड में अति उत्तेजित मरीजों को रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण विगत 4 दिन से मानसिक रोगी महिला को तीन बार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया लेकिन हर बार वह निकलकर अस्पताल से भाग जाती और शहर के रोड़ पर बीच में बैठकर यातायात में बाधा पैदा कर रही है| क्षेत्रवासी लगातार मोबाइल फोन लगाकर समाजसेवी गोविंद काकानी से उक्त महिला के लिए संदेश भेज रहे हैं| जब उन्हें महिला के भागने का वीडियो भेजता हूं तब जाकर बड़ी मुश्किल से वे लोग संतुष्ट हो पाते हैं| इस समस्या का अभी तक निकाल नहीं हो पाया है क्योंकि जिला चिकित्सालय में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर इस प्रकार के रोगी को चैनल गेट में रखकर भागने से रोक सके | रोगी कल्याण समिति की बैठक जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस प्रकार के मरीज को मेडिकल कॉलेज में रखने के लिए निर्देशित किया था|