November 23, 2024

ITR Filing Last Date: आईटीआर भरने की रफ्तार बीते साल की तुलना में काफी सुस्त होने के चलते बढ़ सकती है रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि

नई दिल्ली 29दिसंबर (इ ख़बर टुडे)। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि करीब है और सरकार ने आईटीआर भरने की आखिरी तारीख अभी तक 31 दिसंबर 2021 तय की है, लेकिन आंकड़ों को देखें तो इस साल इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की रफ्तार बीते साल की तुलना में काफी सुस्त है, ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि शायद आईटीआर भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी जाए। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 में 26 दिसंबर तक 5.95 करोड़ करदाताओं ने अपना रिटर्न दाखिल किया था, जबकि इस वित्त वर्ष 4.31 करोड़ करदाताओं ने ही आईटीआर भरा है।

अभी तक 2 बार बढ़ी है आखिरी तारीख
आयकर विभाग ने ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि को 2 बार बढ़ाकर 31 दिसंबर किया है। विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी करदाताओं को सूचित किया जा रहा है कि हर हाल में निर्धारित तिथि तक अपना ITR जमा कर दें वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके बावजूद भी ITR दाखिल करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है।

आखिरी 5 दिनों में बढ़ी ITR भरने वालों की संख्या
बीते 5 दिनों की बात करें तो रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में फिर भी कम है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार एक बार फिर ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दें। जानकारों का कहना है कि संभव है कि अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाया जाए। बीते पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर की गई और फिर उसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया। लेकिन जब सरकार को लगा कि कई लोगों ने ITR फाइल नहीं किया है तो आखिरी तारीख को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया।

You may have missed