January 7, 2025

Traffic Closed रतलाम-नीचम खंड रेल लाइन दोहरीकरण के चलते रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 409 ए से कुछ समय बंद रहेगा सड़क आवागमन

railway crossing

रतलाम,06 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-नीचम दोहरीकरण कार्य के तहत जावरा से ढोढर के मध्‍य स्थित रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 409ए से सड़क यातायात कुछ समय के लिए अस्‍थाई रूप से बंद किया जा रहा है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 409ए का दोहरीकरण हेतु 07 जनवरी, 2025 को प्रात: 09.00 बजे से 14 जनवरी, 2025 को सायं 18.00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान इस्‍माइलपुरा समपारसंख्‍या 175 का उपयोग कर सकते हैं।

You may have missed