Trains Affected : जयपुर स्टेशन पर विकास कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने होगी प्रभावित ; अहमदाबाद –जंघई के मध्य चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

रतलाम,06 फरवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेने:-
- 17 मार्च 2025 से 28 अप्रैल, 2025 तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22933 बान्द्रा – टर्मिनस जयपुर एक्सप्रेस सांगानेर से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 18 मार्च 2025 से 29 अप्रैल, 2025 तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22934 जयपुर – बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जयपुर से सांगानेर के मध्य निरस्त रहेगी।
दो ट्रेनों का खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार:-
- 06 मार्च 2025 से 24 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस खातीपुर स्टेशन तक जाएगी।
- 07 मार्च 2025 से 25 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से चलेगी।
मार्ग परिवर्तन:-
- 19 मार्च 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल वाया चंदेरिया – नीमच – रतलाम चलेगी, इस दौरान ट्रेन का बिजयनगर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
- 20 मार्च 2025 से 24 अप्रैल, 2025 तक सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर साप्ताहिक स्पेशल वाया रतलाम – नीमच – चंदेरिया चलेगी, इस दौरान ट्रेन का मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, और बिजयनगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
- 18 मार्च 2025 से 22 अप्रैल, 2025 तक रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
- 22 मार्च 2025 से 26 अप्रैल, 2025 तक फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20498 फिरोजपुर रामेश्वरम एक्सप्रेस वाया रिंगस- फुलेरा चलेगी।
अहमदाबाद –जंघई के मध्य चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्या 09405/09406 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरों का परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09405 अहमदाबाद – जंघई महाकुंभ स्पेशल 13 फ़रवरी और 17 फ़रवरी, 2025 को अहमदाबाद से 22:40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद
(02:26/02:28 अगले दिन ), रतलाम (04:30/04:40), नागदा (07.13/07.17) होती हुई गाड़ी के आरंभिक स्टेशन से प्रस्थान के तीसरे दिन 04.30 बजे जंघई पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09406 जंघई – अहमदाबाद महाकुंभ स्पेशल 15 फ़रवरी और 19 फ़रवरी को जंघई से 08:30 बजे चल कर रतलाम मंडल के नागदा (08:15/08:17 अगले दिन), रतलाम (10.00/10.10), दाहोद (11:45/11:47) होती हुई आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी , बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर एवं प्रयागराज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।