यात्रीगण कृपया ध्यान देवे/ जयपुर स्टेशन पर विकास कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर किये जा रहे।
विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त, अस्थाई रूप से विस्तार एवं मार्ग परिवर्तन किया गया था। इनकी समयावधि में पुन: विस्तार किया गया है।
आंशिक रूप से निरस्त, अस्थाई रूप से विस्तार एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
- ट्रेन संख्या 22933 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर एक्सप्रेस, सांगानेर से जयपुर के मध्य 05 मई, 2025 तक निरस्त रहेगी ।
- ट्रेन संख्या 22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, जयपुर से सांगानेर के मध्य 06 मई, 2025 तक निरस्त रहेगी ।
दो ट्रेनों का खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार:-
1 ट्रेन संख्या 22175 नागपुर–जयपुर एक्सप्रेस 08 मई, 2025 तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक जाएगी ।
2.ट्रेन संख्या 22176 जयपुर–नागपुर एक्सप्रेस 09 मई, 2025 तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन से चलेगी ।
मार्ग परिवर्तन :-
- ट्रेन संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल, 07 मई, 2025 तक वाया चंदेरिया–नीमच–रतलाम होकर चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 07 मई, 2025 तक वाया रतलाम–नीमच–चंदेरिया होकर चलेगी।
- ट्रेन संख्या 20497 रामेश्वरम – फिरोजपुर एक्सप्रेस, 06 मई, 2025 तक वाया फुलेरा – रिंगस होकर चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 20498 फिरोजपुर – रामेश्वरम एक्सप्रेस 10 मई, 2025 तक वाया रिंगस – फुलेरा होकर चलेगी
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।