Trains Rescheduled : उत्तर मध्य रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित,कुछ गाड़िया निरस्त,कुछ मार्ग बदलकर चलेगी
रतलाम, 05 सितंबर(इ खबर टुडे)। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के आगरा कैंट- वीरांगनालक्ष्मीबाई झांसी खंड में धौलपुर एवं हेतमपुर स्टेशनों के मध्य अप एवं डाउन लाइनपर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने :-
- 05, 08, 10 एवं 12 सितम्बर, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ीसंख्या 09322 श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना चलेगी।
- 08 एवं 15 सितम्बर, 2024 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर चलेगी।
- 05 एवं 12 सितम्बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19045गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर चलेगी।
- 07, 09, 11, 14, 16 सितम्बर, 2024 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ीसंख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया बीना-रुठियाई-सोगरिया-बयाना-मथुरा-पलवलचलेगी।
- 06 एवं 13 सितम्बर, 2024 को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा चलेगी।
- 08 एवं 15 सितम्बर, 2024 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 ओखागोरखपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर –भिंड- इटावा चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्टऑर्जिनेट ट्रेने:-
- 07 से 17 सितम्बर, 2024 तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्या 19665खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी । यह ट्रेन खजुराहो से आगरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।
- 05 से 15 सितम्बर, 2024 तक उदयपुर सिटी से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी। यात्रीगण ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।