December 23, 2024

Brown Sugar : ड्रग्स कारोबार जिले के ग्रामीण इलाकों तक फैला, नामली में हजारों की ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

naamli

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। ड्रग्स का कारोबार अब जिले के छोटे छोटे गांवों तक पांव पसारने लगा है। जिले की नामली पुलिस ने बीती रात दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 27 हजार .रु. मूल्य की अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) जब्त करने में सफलता प्राप्त की। जबकि एक आरोपी फरार है।

पुलिस सूत्रों के मुताबित नामली थाने के एसआई रायसिंह रावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामली पंचेड रोड पर कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जाने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस नामली पंचेड रोड पर घेराबन्दी की,तो वहां एक घर के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में नजर आए। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 27 हजार रू. मूल्य कू 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पन्द्रह हजार र. मूल्य के दो मोबाइल फोन और आठ सौ रु. नगद इस प्रकार कुल 42800 रु. का माल जब्त किया। दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोनू पिता मुकेश रेगा 24 जाति तेली नि.सेमलिया,चरण सिंह पिता रघुवरसिंह चौहान 35 नि.स्टेशन रोड नामली है। आरोपियों से पूछताछ करने में उक्त ब्राउन शुगर भेरुसिंह चमार नि.सैलाना से लाना बताया जो की पुलिस गिरफ्त से फरार है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर उनके खिलाफ पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा,ताकि इनसे ब्राउन शुगर के बारे में व्यापक पूछताछ की जा सके।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि रायसिंह रावत, उनि सचिन डावर, उनि के.के. पटेल, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्र.आर.650 शैलेष ठकराल, प्र.आर.919 गोपाल खराड़ी, प्र.आर.917 कांतिलाल ओहरिया, प्र.आर.447 हिमांशु भार्गव, आर.175 कुणाल रावत, आर.1016 गोपाल मदारिया, आर.352 शिवराम मोर्य, आर. 556 कुलदीप व्यास, आर.1037 शांतिलाल की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds