December 25, 2024

Railway trek Doubling जल्दी होगा इंदौर-देवास-उज्‍जैन रेल खंड का दोहरीकरण,पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र

train

रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर देवास उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर इस कार्य को विजन-2024 में शामिल करने हेतु अनुशंसा की गई है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि गाडियों की गति बढ़ाने एवं और अधिक गाडियों का परिचालन आरंभ करने के लिए रेलवे लाइनों का दोहरीकरण जैसे अधोसंरचनात्‍मक कार्य को शीघ्रता से किया जाना जरुरी है तथा इस प्रकार के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए श्री आलोक कंसल, पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा लगातार अवलोकन कर उस पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा वर्ष 2024 तक रेलवे से की जाने वाली लोडिंग को 2024 मीट्रिक टन का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है जिसके लिए दोहरीकरण, नई लाइन, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण सहित, सिगनलिंग सिस्‍टम में सुधार प्रोजेक्‍ट आदि को उपयोगिता के अनुसार शीघ्रता से पूरा करना जरुरी है। विजन-2024 नाम से एक रोड मैप तैयार किया गया है जिसमें विभिन्न श्रेणियो मे प्रोजेक्ट्स को रखा गया है।

पश्चिम रेल के लिये रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण कार्य का बहुत महत्व है। इंदौर-देवास उज्‍जैन खंड का दोहरीकरण नहीं होने से गाडियों की गति प्रभावित होने के साथ ही साथ विभिन्‍न शहरों के लिए नई गाडियों के परिचालन में भी बाधा उत्‍पन्‍न हो रही है। इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिये स्थानीय जन प्रतिनिधियो द्वारा विशेष आग्रह रहता है। माननीय सांसद इंदौर के साथ हुइ बैठ्क मे भी इस विषय पर लंबी चर्चा हुइ थी। महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर – रतलाम खंड के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इंदौर में माननीय सांसद इंदौर और मीडिया द्वारा इस पर सवाल किए गए थे जिस पर श्री कंसल द्वारा कहा गया था कि हम इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए बोर्ड स्‍तर पर बात करेंगे तथा अतिरिक्‍त धन उपलब्‍ध कराने हेतु सिफारिश करेंगे।

इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखते हुए महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर इस कार्य को विजन- 2024 में शामिल करने हेतु अनुशंसा की गई है ताकि रेलवे बोर्ड द्वारा प्राथमिकता से फंड उपलब्‍ध करवाकर कार्य को संपन्‍न करवाया जा सके।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds