December 29, 2024

Home vaccination /असहाय नागरिकों को घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान के तहत 200 से अधिक लोगो को लगाए गये टीके

Door to door vaccination

रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिला आपदा प्रबंधन समिति टीकाकरण अभियान बैठक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मार्गदर्शन मैं सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन अधिकारीयो ने संयुक्त निर्णय में कोई भी व्यक्ति ना छूटे इस हेतु वंचित रहे असहाय नागरिकों को घर घर जाकर टीकाकरण अभियान विगत कई दिनों से शुरू किया है।

इसी अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,असहाय, वृद्धजन, बीमार रोगियों , पति की मृत्यु के कारण घर से नहीं निकलने वाली महिलाएं सहित वे नागरिक जो टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं टीकाकरण किया जा रहा है।

जिला टीकाकरण प्रभारी एवं पूर्व क्षेत्रीय पार्षद शास्त्री नगर गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र कपूर उम्र 55 वर्ष दिव्यांग एवं श्रीमती संतोष खन्ना उम्र 77 वर्ष निवासी राजपूत बोर्डिंग को प्रेरित कर प्रथम टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण करने टीकाकरण प्रभारी लोकेश वैष्णव ,स्टाफ नर्स आरती राठौर को लेकर उनके घर गए और टीकाकरण कराया।

काकानी ने बताया कि अब तक ऐसे 200 से ज्यादा नागरिकों को प्रशासन एवं टीम के सहयोग से घर जाकर टीका लगाया जा चुका है।जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने जिले के सभी नागरिकों से निवेदन किया है ।

शीघ्र पहला टीकाकरण करवा कर जिले को शत-प्रतिशत श्रेणी में जल्द से जल्द लाना है। अपने अड़ोस पड़ोस में कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित है उसकी जानकारी 1075 मोबाइल पर संपर्क कर अवगत कराएं या मेरे मोबाइल नंबर 93293-10044 पर मैसेज कर देवें।

जिससे उन्हें घर जाकर टीकाकरण करवाने में मदद मिल सकेगी। जिनका कोवीशिल्ड का पहला टीकाकरण हुए 84 दिन हो गए हैं वे नागरिक भी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर दूसरा टीकाकरण करा कर कोरोना बीमारी से बचने में सहयोग प्रदान करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds